1972
Shares
नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची गुरुवार को जारी की जाएगी। पहले यह सूची बुधवार को जारी होनी थी। लेकिन, चुनाव आयोग नामांकन पत्रों की छंटनी नहीं कर सका। उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि आंतरिक जांच प्रक्रिया में देरी के कारण यह कदम उठाया गया है।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव अंतिम सूची स्थगित
चुनाव अधिकारी विकास कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आंतरिक जांच प्रक्रिया में अप्रत्याशित विलंब के कारण जेएनयूएसयू चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्याशियों की अंतिम घोषणा का निर्धारित कार्यक्रम 17 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि चुनाव समिति के विश्वविद्यालय स्तर पर अन्य सभी बड़े कार्यक्रम व गतिविधियां मूल कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रदर्शित होने के बाद ही स्कूल जीबीएम का कार्यक्रम उपलब्ध होगा। हालांकि कुछ छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि वामपंथी छात्र संगठनों का गठबंधन नहीं बन पाया है। उन्हें समय देने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।
नामांकन की स्थिति
वामपंथी संगठनों ने ऐसे आरोपों को नकारा है। बता दें कि मंगलवार को हुए नामांकन में चार पदों के लिए 165 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। 16 स्कूलों में 42 काउंसलर पदों के लिए 250 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है। अध्यक्ष पद के लिए 48, उपाध्यक्ष पद के लिए 41, सचिव पद के लिए 42 व संयुक्त सचिव पद के लिए 34 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।