सरायढेला थाना क्षेत्र की पांच वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुई प्रिया कुमारी आखिरकार पुलिस के हाथ लगी है। पर अब वह केवल लापता नाबालिग नहीं रही; समय के साथ वह बालिग हो चुकी है और दो साल के बच्चे की मां भी बन चुकी है।
लापता होने की कहानी
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2020 में प्रिया अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंततः सरायढेला थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई, जो बाद में प्राथमिकी में तब्दील हो गई।
बरामदगी
धनबाद पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिले से प्रिया को सुरक्षित बरामद किया। अब उसका और उसके बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है और पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि प्रिया के साथ क्या घटनाएँ हुईं, उसका पूरा ब्यौरा सामने आए।

