पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में सुल्तान, राकेट, बराही मेल बाघ और फीमेल बाघिन रम्भा, सुंदरी, चूका सहित अन्य बाघों को देखने वाले पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस पर्यटन सत्र में नवंबर 2025 से अब तक 15,606 पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया है और आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।
घने कोहरे और गलन के बावजूद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि जारी है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए अब जंगल सफारी करने वाले लोग एक सप्ताह पहले से पीटीआर मुख्यालय पर बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग के लिए केवल वन विभाग की निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा, जबकि गाइड और जंगल सफारी वाहन की धनराशि मौके पर ही दी जाएगी।
पीटीआर में वर्तमान में 90 जंगल सफारी वाहन संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 85 वाहन निजी संचालकों के हैं और पांच वाहन सीधे वन निगम के हैं, जो पर्यटकों को जंगल के खूबसूरत नजारों और बाघों की गतिविधियों का अनुभव कराते हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों को सुरक्षित और संरक्षित वातावरण में जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। पर्यटक विशेष रूप से सुल्तान, राकेट और रम्भा जैसी मशहूर बाघ प्रजातियों को देखने के लिए जंगल सफारी में भाग ले रहे हैं।
पीटीआर का यह पर्यटन सत्र न केवल वन्यजीव संरक्षण की जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।

