बांसवाड़ी दक्षिण मिडिल स्कूल: 18 साल बाद भी बाढ़ की यादें और शिक्षा में संकट

1776 Shares

त्रिवेणीगंज प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगंज पूरब पंचायत का मध्य विद्यालय बांसवाड़ी दक्षिण आज भी वर्ष 2008 की भीषण बाढ़ की त्रासदी को संजोए हुए है। 18 साल बीत जाने के बावजूद यह विद्यालय न केवल उस आपदा का गवाह बना हुआ है, बल्कि बुनियादी सुविधाओं और उचित भवन संरचना के अभाव में शिक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती भी बन गया है।

बच्चों और शिक्षकों की स्थिति

वर्ष 1985-86 में स्थापित इस विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक कुल 312 बच्चे नामांकित हैं। बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए तीन महिला और तीन पुरुष शिक्षक कार्यरत हैं।

भवन की कमी से समस्या

भवन की गंभीर कमी के कारण शिक्षकों को पढ़ाई कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार कक्षाओं में बच्चों को बैठाने के लिए असुविधाजनक प्रबंध करने पड़ते हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोग और अभिभावक आशंका जताते हैं कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ, तो बच्चों की पढ़ाई और भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *