गांव तरफरा में चार माह की मासूम अक्सा की मौत हो गई, जिसके कारण पूरे गांव में मातम छा गया। बच्चे की मौत की प्रारंभिक आशंका यह जताई गई है कि दूध पीने के बाद उसकी श्वास नली में दूध फंस गया, जिससे सांस लेने में गंभीर परेशानी उत्पन्न हुई।
मासूम अक्सा के पिता शकील ने बताया कि सोमवार की रात बच्ची को दूध पिलाया गया। दूध पीने के बाद वह मां की गोद में सो गई, लेकिन कुछ ही घंटों में अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी।
घबराए परिवारजन तुरंत बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डा. वैभव शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दूध श्वास नली में फंसने के कारण बच्ची को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हुई और उसकी मृत्यु हो गई।
मासूम की अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और स्वजन रोते-बिलखते शव को घर ले गए।

