जालौर, राजस्थान: राजस्थान पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को जालौर जिले में 38 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने फर्जी दस्तावेज और भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स के माध्यम से नौकरी हासिल की।
पुलिस मुख्यालय को इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसओजी ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए थे।
इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार के पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को जांच के निर्देश दिए थे। जालौर जिला पुलिस अधीक्षक को भी इसी तरह की सख्त जांच के आदेश जारी किए गए थे।
एसओजी ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आगे यह जांच यह तय करेगी कि किन कर्मचारियों ने सीधे तौर पर फर्जी दस्तावेज और डमी उम्मीदवारों का उपयोग किया।

