बगहा–जटहा के बीच प्रस्तावित पुल परियोजना रद्द, 750 करोड़ की लागत बनी बड़ी वजह
बगहा नगर के डुमवलिया से उत्तर प्रदेश के जटहा स्थित बेलवनिया को जोड़ने के लिए नारायणी (गंडक) नदी पर प्रस्तावित नए पुल के निर्माण को आखिरकार स्थगित करते हुए निरस्त कर दिया गया है। सरकार ने यह फैसला परियोजना की अत्यधिक लागत, सरकारी खजाने पर बढ़ते वित्तीय बोझ और किसानों की उपजाऊ भूमि के बड़े पैमाने पर प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए लिया है।
इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) को सौंपी गई थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित परियोजना पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। इसके अलावा पुल के लिए बड़े पैमाने पर कृषि भूमि के अधिग्रहण की जरूरत पड़ती, जिससे स्थानीय किसानों की खेती और आजीविका पर गंभीर असर पड़ता।
सरकारी स्तर पर आकलन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि मौजूदा परिस्थितियों में इतनी भारी लागत वाली परियोजना को आगे बढ़ाना व्यवहारिक नहीं है। भूमि अधिग्रहण से उत्पन्न सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को भी निर्णय में अहम आधार माना गया।
पुल परियोजना को लेकर स्थानीय स्तर पर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब इसके निरस्तीकरण से क्षेत्र में विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं को लेकर नए सिरे से मंथन की संभावना जताई जा रही है।

