घोरावल शिवद्वार मंदिर के पास आग से 20 दुकानों में क्षति
घोरावल क्षेत्र के ऐतिहासिक शिवद्वार मंदिर के पास मंगलवार की शाम अचानक आग लगने से मंदिर परिसर से सटे बगीचे में स्थित 20 कच्ची दुकानों में भयंकर क्षति हुई। आग की तीव्रता इस कदर बढ़ गई कि एक दुकानदार का गैस सिलेंडर फट गया और आग और विकराल रूप ले गई।
संयोग रहा कि दुकान के सभी लोग उस समय बाहर थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग से अधिकांश दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिससे लगभग दो दर्जन दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हुआ।
आग से प्रभावित दुकानों में मुख्य रूप से श्रृंगार सामग्री, खिलौने और खाने-पीने के सामान की दुकानों का कारोबार होता था। स्थानीय लोगों और प्रशासन के अनुसार, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी रही।
धमाके और आग की भयावहता के कारण आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों को नुकसान का आकलन करने और राहत प्रयासों के लिए निर्देशित किया है।

