ककरा कुंड पुल की ऊंचाई बढ़ेगी, सवा चार करोड़ रुपये मंजूर

3.0kViews
1752 Shares

ककरा कुंड क्षेत्र में गर्रा नदी पर बने पुल को 80 सेंटीमीटर ऊंचा किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना पर करीब 4.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए शासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है। प्रशासन का दावा है कि पुल की ऊंचाई बढ़ने से बाढ़ के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव और खतरे का प्रभाव कम होगा

जानकारी के अनुसार, यह अतिरिक्त धनराशि पांच वर्ष पूर्व पुल निर्माण के समय डिजाइन में बरती गई लापरवाही के कारण व्यय करनी पड़ रही है। उस समय पुल की ऊंचाई को बाढ़ के जलस्तर के अनुरूप पर्याप्त नहीं रखा गया था, जिसके चलते हर वर्ष बरसात में आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना रहता है।

प्रशासन द्वारा ककरा–काकर कुंड क्षेत्र को न्यू सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत यहां जैव विविधता पार्क, ई-बस चार्जिंग स्टेशन और विकास प्राधिकरण कार्यालय का निर्माण कराया जा चुका है। इसके अलावा नगर निगम भवन, अर्बन हाट सहित अन्य विकास कार्य भी प्रगति पर हैं।

आवागमन को सुगम बनाने के लिए ककरा को अजीजगंज से जोड़ने हेतु गर्रा नदी पर 181.13 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बाढ़ के समय जलस्तर बढ़ने पर आसपास के क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या सामने आती रही है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पुल की ऊंचाई बढ़ने के बाद न्यू सिटी क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुरक्षित रहेगी और बाढ़ के दौरान यातायात बाधित नहीं होगा। साथ ही भविष्य में होने वाले शहरी विस्तार को भी इससे मजबूती मिलेगी।

पुल की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य जल्द शुरू किए जाने की तैयारी है। शासन स्तर पर बजट स्वीकृति के बाद अब संबंधित विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *