सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किराए के बंद कमरे से सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।
मृतक की पहचान सत्यवीर (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अलीगढ़ जनपद के सरकोरिया गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार सत्यवीर करीब एक सप्ताह पहले ही सूरजपुर आया था और कस्बे के बालाजी डेयरी के पास किराए के कमरे में रहकर किसी फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था।
परिजनों ने बताया कि बीते एक दिन से वे सत्यवीर के मोबाइल फोन पर लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। इसी बीच कमरे से कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने के बाद कमरे के अंदर सत्यवीर का शव पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कमरे की तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी जहरीले पदार्थ या अन्य साक्ष्य के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या और अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।

