भोपाल के ईरानी डेरे के जिस कुख्यात सरगना आबिद अली उर्फ राजू ईरानी को सात राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी,
भोपाल के ईरानी डेरे का कुख्यात सरगना आबिद अली उर्फ राजू ईरानी, जिसे सात राज्यों की पुलिस तलाश रही थी, सूरत में रहमान डकैत के नाम से छुपा मिला। आरोपी लोगों के बीच खौफ फैलाने के लिए अपना परिचय रहमान डकैत के रूप में दे रहा था।
सूचना के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को लालगेट इलाके में उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी उस समय कुछ आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
सूरत पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को भोपाल पुलिस को शनिवार को सौंप दिया, ताकि उसे वहां की कानूनी कार्रवाई और लंबित मामलों के तहत न्यायिक प्रक्रिया से गुजराया जा सके।

