मणिशंकर अय्यर ने ‘हिंदुत्व’ पर साधा निशाना, कहा- यह हिंदू धर्म के लिए खतरा

1259 Shares

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने रविवार को कलकाता प्रेस क्लब में आयोजित ‘द डिबेट 2026’ में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘हिंदुत्व से हिंदू धर्म को सुरक्षा की जरूरत है’ विषय पर अपने विचार साझा किए और हिंदुत्व की आलोचना की।

अय्यर ने कहा, “हिंदुत्व पैरानोया में हिंदू धर्म है। यह 80 फीसदी हिंदुओं को 14 फीसदी मुसलमानों के सामने डरने के लिए कहता है। हिंदुत्व का असर समाज में हिंसा और डर फैलाने के रूप में सामने आता है।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, “कभी यह अंधी, भूखी आदिवासी लड़की को थप्पड़ मारने जैसा होता है क्योंकि वह चर्च में क्रिसमस लंच में शामिल होती है, तो कभी यह शॉपिंग मॉल में जाकर क्रिसमस सजावट को तहस-नहस कर देता है।”

अय्यर ने हिंदुत्व को हिंदू धर्म के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए इसकी आलोचना जरूरी है।

इस बहस में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता, वकील जे साई दीपक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल, इतिहासकार रुचिका शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *