ग्वालियर हाईवे पर पेड़ से लटका मिला आर्मी बेस कर्मी का शव, इलाके में सनसनी

2.0kViews
1111 Shares

ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पेड़ से 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में कार्यरत कर्मी का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भिजवाया।

मृतक की पहचान 39 वर्षीय सत्येंद्र कुमार, पुत्र नानक चंद, निवासी चमरौली, थाना ताजगंज क्षेत्र के रूप में हुई है। वह 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर कार्यरत थे।

करीबी मित्र ने दी जानकारी
हिंदुस्तान नर्सरी एवं फार्म के संचालक खेमचंद कुशवाहा ने बताया कि सत्येंद्र कुमार उनके करीबी मित्र थे और दोनों एक ही वर्कशॉप में कार्यरत थे। खेमचंद के अनुसार, सत्येंद्र का नर्सरी पर आना-जाना नियमित था और कई बार वह रात में भी वहीं रुक जाया करते थे।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *