नरीपुरा में देर रात भीषण आग, चार दुकानें और दो कारें जलकर खाक

1050 Shares

नरीपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात आग लगने की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें चार किराना दुकानें और दो कारें जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें पास ही स्थित एक शादी वाले घर तक पहुंच गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, समय रहते दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया

घटना शनिवार रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नरीपुरा कमाल खां के शिवनगर निवासी यूनुस के दो भाइयों शाहनवाज़ और अब्दुल की शनिवार को सगाई थी। सगाई समारोह संपन्न होने के बाद रात करीब ढाई बजे परिवार के सदस्य रिश्तेदारों को विदा कर घर में सो गए थे।

इसी दौरान घर के पास स्थित चार किराना दुकानों में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए दुकानों के बाहर खड़ी दो कारों तक पहुंच गई, जिससे दोनों वाहन भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि आग शादी वाले घर के भीतर नहीं पहुंची, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान होने से बच गया

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *