थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार इलाके में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, हमीद नगर गड्डा निवासी अमीना के घर मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनका बेटा अयान, अपने दोस्तों आमिर और हाफिज गुलाम रसूल को एक्टिवा स्कूटी से घर छोड़ने के लिए निकला था।
नीली कार ने मारी टक्कर
रात करीब 11:30 बजे, जैसे ही स्कूटी सवार युवक कोठी मीना बाजार पहुंचे, तभी लोहा मंडी की ओर से आ रही एक नीले रंग की कार ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक शराब के नशे में था और गलत साइड से वाहन चलाते हुए जानबूझकर स्कूटी में टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक काफी दूरी तक घसीटते चले गए।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश की जा रही है।

