माही विज और जय भानुशाली का तलाक, माही के नए रिश्ते की खबरें

2.8kViews
1902 Shares

टीवी के लोकप्रिय जोड़ी माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) अब अलग हो गए हैं। छह दिन पहले जय भानुशाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की कि उन्होंने और माही विज ने अलग होने का फैसला किया है।

तलाक के बाद माही का नाम अब नदीम (Nadeem) के साथ जुड़ने लगा है। माही ने उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड और परिवार बताया है। वहीं, जय और माही की बेटी तारा उन्हें अब भी ‘अब्बा’ बुलाती हैं।

माही ने नदीम के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें उन्होंने बाय चांस नहीं बल्कि दिल से चुना है। उन्होंने नदीम को अपना सुकून, ताकत और घर बताया। पोस्ट में माही ने आगे कहा कि चाहे दोनों के बीच कितना भी झगड़ा हो, आखिर में उनकी चुप्पी एक-दूसरे पर खत्म हो जाती है।

माही ने इस पोस्ट में नदीम के लिए लिखा कि उनकी आत्माएं इस तरह जुड़ी हैं कि कोई इसे समझ नहीं सकता। अंत में माही ने स्पष्ट किया कि वह नदीम से बेहद प्यार करती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *