जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू का भारत का सबसे महंगा तलाक
जोहो कंपनी के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू का तलाक भारत का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है। कैलिफोर्निया की अदालत ने इस मामले में उन्हें 1.7 अरब डॉलर के बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है।
श्रीधर वेम्बू और उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन के बीच तलाक का मुख्य कारण कस्टडी और जोहो में हिस्सेदारी को लेकर विवाद बताया जा रहा है। इसके अलावा, तलाक के पीछे कैलिफोर्निया में रहते हुए दंपति द्वारा जमा की गई वैवाहिक संपत्ति का बंटवारा भी विवाद का प्रमुख कारण है।
इस मामले ने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा है, क्योंकि यह तलाक अपने आर्थिक दायरे और जटिलताओं के कारण सबसे महंगे तलाकों में गिना जा रहा है।

