मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में शनिवार, 10 जनवरी की तड़के सुबह करीब 3 बजे एक घर में आग लग गई। इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला सहित तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर में सो रहे तीनों लोगों को बचाया नहीं जा सका।
मुंबई पुलिस ने बताया कि हादसे में सभी मृतक दम घुटने से काल का ग्रास बन गए। घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी गई है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

