जयपुर से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट IX1240 को प्रायोरिटी लैंडिंग करनी पड़ी जब एक एक साल के बच्चे को उड़ान के दौरान सांस लेने में गंभीर परेशानी हुई। फ्लाइट को रात को बेंगलुरु पहुंचना था, लेकिन पायलट ने करीब रात 8 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से इंदौर में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट में मौजूद एक यात्री, जो डॉक्टर थे, ने बच्चे को हवाई जहाज में सीपीआर (CPR) दिया। लैंडिंग के तुरंत बाद एयरलाइन ने एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई और बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जिससे परिवार और विमान में मौजूद यात्रियों में गहरा शोक व्याप्त है।

