पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एनसीटी व ईडी की टीमों ने अनूप माझी के नेतृत्व वाले कोयला तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए (PMLA) के तहत पश्चिम बंगाल के छह और दिल्ली के चार स्थानों पर छापेमारी की।
अनूप माझी पर आरोप है कि वह बंगाल के ईसीएल (ECL) लीज़ क्षेत्रों से कोयला चोरी और अवैध खनन का संचालन करता था। ED ने बताया कि पश्चिम बंगाल के स्थानीय पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के आने तक यह तलाशी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही। हालांकि, अधिकारियों के आने के बाद दो स्थानों से फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हटा दिए गए।
एजेंसी ने स्पष्ट किया कि यह सर्च ऑपरेशन केवल सबूतों पर आधारित था और किसी राजनीतिक संगठन को निशाना नहीं बनाया गया। साथ ही, किसी भी पार्टी कार्यालय की तलाशी नहीं ली गई।
ED का कहना है कि जांच के दौरान सभी प्राप्त जानकारी और दस्तावेज़ों का सटीक और निष्पक्ष मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि अवैध खनन और तस्करी नेटवर्क के तारों का खुलासा किया जा सके।

