बुधवार की रात महागामा के मोहनपुर चौक में चाय-पान की दो दुकानों में चोरी की घटना सामने आई। दुकान मालिक मंटू अंसारी ने बताया कि बुधवार को रात करीब नौ बजे अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे।
सुबह करीब आठ बजे जब दुकान खोली गई, तो अंदर का नजारा देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए। दोनों दुकानों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था।
जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने गुमटी का उपरी पटरा और चदरा उखाड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है, और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

