Singrauli News: रोज गार्डेन जयंत में हत्या का प्रयास करने वाले ईनामी मुख्य आरोपी को बैंगलौर से किया गिरफ्तार

1052 Shares

सिंगरौली| मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना के जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जो बीते 2 वर्ष पूर्व रोज गार्डेन जयंत में हत्या का प्रयास किया गया था। यह मामला जयंत चौकी क्षेत्र में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सतन् निगरानी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार द्वारा रोज गार्डेन जयंत में 02 वर्ष पूर्व हत्या के प्रयास की घटना से फरार आरोपी को बैंगलौर से गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्रवीण कुमार पिता स्व० रोशन उम्र 28 वर्ष निवासी एमक्यू 957 सेक्टर-3 जयंत जयत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० का दिनांक 21.08.2024 को चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने क्वार्टर में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था रात करीब 09 बजे मुकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा संजीव त्रिपाठी और इनके अन्य 07-08 साथियो के साथ पुराने विवाद को लेकर आवेदक के घर के पास आकर प्राणघातक हमला कर फायर किये तथा इसके दोस्त संदीप सोनू एवं नवीन के साथ मारपीट किये तथा कमरे के अन्दर फोड कर फायर किये फरियादी की रिपोर्ट पर अप0क्र0-488/24 धारा 191(2),191(3), 190, 333, 296,115(2), 351(2),324(4), 324(5),125, 109 बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण के 07 नफर आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर दिया गया था, घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पिता कौशल किशोर सिंह निवासी जैतपुर जयंत थाना विन्ध्यनगर लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली द्वारा 10000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की निरन्तर तलास की जा रही थी, दस्तयाबी नही हो पा रही थी, आरोपी द्वारा अन्य व्यक्ति के नाम से सिम लेकर चलाई जा रही थी, सायबर सेल की मदद से आरोपी के बैंक एकाउन्ट में दर्ज मोबाइल नम्बर की तस्दीक उपरांत आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल नम्बर प्राप्त होने पर आरोपी की तलास कर जयंत पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र कुनिगल, जिला तुमकूरु (कर्नाटक) से दिनांक 10.01.2026 को आरोपी अभिषेक कुमार सिंह पिता कौशल किशोर सिंह निवासी जैतपुर जयंत थाना विन्ध्यनगर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर ट्रांजिट रिमाण्ड़ प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.01.2026 को माननीय न्यायालय बैढन सिंगरौली पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर चौकी जयंत लाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही कर दिनांक 13.01.2026 को माननीय न्यायालय पेश किय गया है

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरी0 अर्चना द्विवेदी चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, तथा सायबर सेल के उनि पवन सिंह एवं उनकी टीम तथा सउनि0 दीपनारायण, रवि गोस्वामी, प्र0आर0-सुबोध सिंह, सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, आर0-प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र यादव एवं सैनिक रमेश द्विवेदी, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *