रेलवे क्रॉसिंग 13-बी पर जाम से मिलेगी राहत, अछल्दा बाईपास ओवरब्रिज का सर्वे शुरू

1014 Shares

रेलवे क्रॉसिंग 13-बी पर लगने वाले लंबे जाम की समस्या अब जल्द ही अतीत बनने जा रही है। कानपुर–इटावा रेलखंड पर अछल्दा पूर्वी साइड प्रस्तावित बाईपास ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण की दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ओवरब्रिज के निर्माण से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की टीम ने परियोजना को लेकर भूमि सर्वे और नापजोख का कार्य शुरू कर दिया। सर्वे के दौरान रेलवे खंभा संख्या 1116/16 से 1116/20 के बीच प्रस्तावित स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। तकनीकी टीम ने जमीन की स्थिति, चौड़ाई और निर्माण की संभावनाओं का आकलन किया।

प्रस्तावित बाईपास ओवरब्रिज के निर्माण पर करीब 73.42 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परियोजना के पूरा होने के बाद रेलवे फाटक पर निर्भरता खत्म होगी, जिससे क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग 13-बी पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगे की औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *