प्रधानमंत्री मोदी ने 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

2.2kViews
1710 Shares

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 1,000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। सीएम योगी ने मंच से टूर्नामेंट की रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि खेल केवल समय व्यर्थ करने का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन के सर्वांगीण विकास और मानसिक-सामाजिक समृद्धि का महत्वपूर्ण माध्यम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में टीम वर्क, अनुशासन और देशभक्ति की भावना विकसित होती है। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का यह संस्करण खेल कौशल बढ़ाने, प्रतियोगिता भावना जगाने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *