“महागठबंधन के ‘मजबूत बूथों’ पर कराई जा रही स्लो वोटिंग”, RJD का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

2.6kViews
1096 Shares

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण के लिए गुरूवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 121 सीट पर मतदान जारी है। इसी बीच RJD ने गंभीर आरोप लगाया और कहा कि महागठबंधन के ‘मजबूत बूथों’ पर वोटिंग की गति को धीमा करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। हालांकि, चुनाव आयोग ने आरजेडी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही- RJD
दरअसल, RJD ने गुरूवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ” प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।  कृपया चुनाव आयोग ऐसी धांधली बुरी नीयत” और”दुर्भावनापूर्ण इरादों” का अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें।  हालांकि, चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, “यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है।”

बता दें कि राजधानी पटना समेत मतदान वाले 18 जिलों के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। ग्रामीण इलाकों में मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं की कतारें ज्यादा लंबी देखी जा रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *