DLF की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में दोगुनी होकर 15,757 करोड़ रुपए

1993 Shares

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीने में दोगुनी से अधिक होकर 15,757 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी की गुरुग्राम और मुंबई में लक्जरी आवास परियोजनाओं की मांग अधिक रही। कंपनी की ओर से निवेशकों को दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, डीएलएफ ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 15,757 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग (प्री-सेल) हासिल की जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 7,094 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान डीएलएफ लिमिटेड ने 21,223 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल की थी।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 20,000-22,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल करने का अनुमान लगाया है। डीएलएफ का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,180.09 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,381.22 करोड़ रुपए था। जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय सालाना आधार पर 1,975.02 करोड़ रुपए से घटकर 1,643.04 करोड़ रुपए हो गई। कुल आय 2,180.83 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,261.80 करोड़ रुपए हो गई।

डीएलएफ ने बयान में कहा, ‘‘जुलाई-सितंबर तिमाही में नई बिक्री बुकिंग 4,332 करोड़ रुपए रही, जो मुंबई में पहली बार सफलतापूर्वक पेश किए गए वेस्टपार्क और सुपर-लक्जरी खंड में जारी अच्छी गति से संभव हुई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *