अब इस देश में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 रही तीव्रता…दहशत में लोग

3.0kViews
1130 Shares

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में मंगलवार को एक बार फिर धरती हिली। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, यह भूकंप तारापाका (Tarapacá) क्षेत्र में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 111 किलोमीटर की गहराई पर था, यानी यह एक गहरा भूकंप (Deep Earthquake) था। इस वजह से इसके झटके सतह पर अपेक्षाकृत हल्के महसूस किए गए।

 कहां महसूस हुए झटके?

भूकंप के झटके उत्तरी चिली के तारापाका, इक्वीक (Iquique) और अरिका (Arica) शहरों में महसूस किए गए। पड़ोसी देशों पेरू और बोलिविया के कुछ सीमावर्ती इलाकों में भी हल्के झटके दर्ज किए गए।

नुकसान या हताहत की खबर नहीं

अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान या हताहतों की खबर नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (ONEMI) ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी प्रमुख इमारतों, बिजली आपूर्ति और संचार नेटवर्क की जांच की जा रही है।

चिली में क्यों आते हैं बार-बार भूकंप?

चिली विश्व के सबसे भूकंप-प्रवण देशों में से एक है। यह देश प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” (Ring of Fire) में स्थित है, जहां कई टेक्टोनिक प्लेट्स (Tectonic Plates) आपस में टकराती हैं। इसी कारण यहां हर साल सैकड़ों छोटे-बड़े भूकंप दर्ज किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *