बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के घटक दल सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि RJD और VIP में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। सूत्रों के अनुसार, मुकेश साहनी की पार्टी 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि RJD ने अपने कोटे से मुकेश सहनी को 10 सीटें दी है तो वहीं, कांग्रेस ने अपने कोटे से सहनी को 8 सीटें दी है।
अगर बात करें कांग्रेस और RJD की तो इन दोनों दलों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटों पर अड़ी है। लेकिन राजद का कहना है कि कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 58 सीटें दी जाएंगी।

