RJD और VIP में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी मुकेश सहनी की पार्टी

2.1kViews
1226 Shares

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के घटक दल सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि RJD और VIP में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। सूत्रों के अनुसार, मुकेश साहनी की पार्टी 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि RJD ने अपने कोटे से मुकेश सहनी को 10 सीटें दी है तो वहीं, कांग्रेस ने अपने कोटे से सहनी को 8 सीटें दी है।

अगर बात करें कांग्रेस और RJD की तो इन दोनों दलों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटों पर अड़ी है। लेकिन राजद का कहना है कि कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 58 सीटें दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *