क्या है सोनू राणा और 25 बच्चों की मौत कनेक्शन? जीतू पटवारी ने किया दावा! जेपी नड्डा को भी लपेटा

2.8kViews
1438 Shares

 मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है। ताजा मामले में एक नए नाम की एंट्री हुई है। जीतू पटवारी ने अपने बयान में सोनू राणा नाम के व्यक्ति का जिक्र किया है। उनका दावा है कि सोनू राणा न किसी सरकारी पद पर है और न ही राजनीति से जुड़ा हुआ लेकिन बच्चों की मौत से उसका गहरा कनेक्शन है। जीतू ने सोनू राणा पर आरोप है कि ये शख्स स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल कंपनियों से डील करवाता है।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ सोनू राणा का फोटो भी जारी किया। कहा- सोनू राणा स्वास्थ्य मंत्री का बेहद खास है और इनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री से जापान का एक डेलिगेशन मिलने आया। ये डेलिगेशन को मिलवाने वाला कोई और नहीं सोनू राणा है। लेकिन किस विभाग का है और क्या कर्मचारी है कोई पता नहीं। क्या ये समाजसेवी है या स्वास्थ्य विभाग का है, क्या है सरकार का किसी भी प्रकार का हिस्सा है ये भी नहीं पता। उन्होंने आरोप लगाए कि जेपी नड्डा का मुख्य सचिव आदित्य सिंह और सोनू राणा के कॉल रिकॉर्ड चेक करने चाहिए तो सारा पता चल जाएगा।

जीतू ने आगे कहा कि सोनू राणा ये विभाग चलाता है और जितनी सप्लाई होती है, या अलग अलग तरह के टेंडर होते हैं उन सबमें जेपी नड्डा का विभाग और एमपी का स्वास्थ्य विभाग में दोनों के लिंक बने हुए हैं। हमारे स्वास्थ्य विभाग का पीएस यादव, सोनू राणा और आदित्य तीनों मिले हुए हैं। तीनों के फोन कॉल रिकॉर्ड की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *