MP News: रीवा ओवरब्रिज पर बोलेरो ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, एक की गई जान

3.2kViews
1725 Shares

रीवा| मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ| तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सिलसिलेवार तरीके से ओवरब्रिज पर तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रण होकर पलट गई| इस भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीँ कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं|

मिली जानकारी के अनुसार मामला समान थाना क्षेत्र के एक ओवर ब्रिज का बताया जा रहा है| कि सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया| एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने लगातार तीन बाईकों को ठोकर मारते हुए पलट गई| इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल है| हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार होने कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया| घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है| वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *