नवरात्रों में माता वैष्णो देवी के दरबार में लगी रौनकें, देशभर से आए इन भक्तों को करवाए Free दर्शन

3.1kViews
1261 Shares

श्री माता वैष्णो देवी की दरबार से बड़ी खबर सामने आई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नवरात्रों के दौरान देशभर के दिव्यांग लोगों को निशुल्क दर्शन करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। इसी कड़ी के तहत जारी वर्ष के नवरात्र के दौरान वीरवार को देशभर के विभिन्न हिस्सों से 50 दिव्यांग बच्चे मां भगवती के दर्शन को के लिए पहुंचे हैं।गौरतलब है कि, इन बच्चों को सकुशल दर्शन करवाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीआरपीएफ 6 बटालियन सहित मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट का विशेष योगदान रहता है। इन दिव्यांग बच्चों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा से अर्धकुमारी के लिए घोड़े और अर्द्ध कुंवारी से भवन के लिए बैटरी कार सहित विशेष दर्शन की व्यवस्था भी करता है।

यह दिव्यांग बच्चे श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा का धन्यवाद कर रहे हैं, कि उनके प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि वह लोग 12 किलोमीटर की कठिन सफर बिना किसी दिक्कत के कर रहे हैं। बता दें कि, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए प्रयासों के तहत दिव्यांग लोगों के लिए नवरात्रों में विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जबकि नवरात्रों के बिना अन्य दिनों में भी इन दिव्यांग श्रद्धालुओं को दर्शनों में श्राइन बोर्ड प्राथमिकता देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *