थाना फोकल प्वाइंट के अधीन 30 साल पुरानी ढंढारी कलां पुलिस चौकी को कोर्ट के आदेश पर खाली किया जा रहा है। ज़मीन विवाद का यह मामला 2015 से कोर्ट में लंबित था। करीब 600 गज क्षेत्रफल की ज़मीन को लेकर दिनेश कुमार के साथ चल रहे केस में कोर्ट ने अब पुलिस को जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों के बाद पुलिस कर्मचारियों ने चौकी खाली करनी शुरू कर दी है।
फिलहाल तीन कमरे खाली कर ताला लगाकर चाबी दिनेश कुमार को सौंप दी गई है। बाकी का सामान फोकल प्वाइंट थाना कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जा रहा है। तय समय सीमा के अनुसार 18 अगस्त तक पूरा स्थान खाली कर दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक किसी स्थायी स्थान की व्यवस्था नहीं की है। चौकी हटाए जाने का कुछ गांवों ने विरोध भी किया। उनका कहना है कि इस इलाके में अपराध की घटनाएं अधिक होती हैं, ऐसे में पुलिस चौकी का नजदीक होना जरूरी है।