तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 43 साल की महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। महिला ने अपने सुसाइड नोट में जो लिखा था उसे पढ़कर परिवार और पुलिस सब हैरान रह गए। महिला ने लिखा था कि वह ईश्वर से मिलना चाहती हैं, इसलिए यह कदम उठा रही हैं।
यह पूरी घटना हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके की है। पूजा जैन नाम की यह महिला अपने परिवार के साथ रहती थीं। पूजा के पति रोजाना की तरह जब दोपहर में काम पर गए थे, तभी पूजा ने एक सुसाइड नोट लिखा और अपनी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पूजा के छलांग लगाते ही मौके पर हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग तुरंत इकट्ठा हुए और उन्होंने फौरन पूजा के पति को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी।
धर्म के प्रति बढ़ रहा था लगाव
जिस जगह से पूजा ने छलांग लगाई थी, वहीं पर पुलिस को उनका सुसाइड नोट भी मिला. पुलिस ने जब वह सुसाइड नोट पढ़ा, तो सभी दंग रह गए। महिला ने सुसाइड नोट में साफ-साफ लिखा था कि वह ईश्वर से मिलने के लिए अपनी जान दे रही है। उन्होंने नोट में यह भी लिखा कि उन्होंने पूरी आस्था और भक्ति के साथ यह कदम उठाया है, ताकि वह ईश्वर के और करीब पहुंच सकें। जैन परिवार के लोगों का कहना है कि पूजा कुछ दिनों से बहुत ज्यादा आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल हो रही थीं और उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे वह किसी तरह के डिप्रेशन में हैं।
सांसारिक जीवन से होना था मुक्त
महिला के पड़ोसियों ने भी बताया कि पूजा सांसारिक जीवन से मुक्त होना चाहती थीं। पिछले कुछ दिनों से वह ध्यान, पूजा-पाठ में ज्यादा समय बिताने लगी थीं और उनकी धार्मिक ग्रंथों के प्रति रुचि बहुत बढ़ गई थी। वह कई बार कह चुकी थीं कि उन्हें इस सांसारिक जीवन से मुक्ति पानी है और ईश्वर के चरणों में शरण लेनी है।पुलिस ने इस पूरे मामले में सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी साजिश या बीमारी का कोई सीधा संदेह नहीं है, लेकिन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही जांच को आगे बढ़ाया जा रही है।