कथावाचक प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने प्रवचन को लेकर विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि “100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं”। इस बयान को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘बिग बॉस’ फेम राजीव अदातिया उनके समर्थन में सामने आए हैं।राजीव अदातिया ने वायरल क्लिप को बताया अधूरा सच
राजीव अदातिया ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज के पूरे प्रवचन का वीडियो साझा किया और कहा कि क्लिप को संदर्भ से काटकर पेश किया गया है। उन्होंने लिखा, “बिलकुल सही कहा। उन्होंने लड़का और लड़की दोनों के लिए बोला है। उन्होंने जो कहा, वह आज की सच्चाई है। ऐसे लोग अध्यात्म की सादगी को वापस लाते हैं।” अदातिया के इस पोस्ट को अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और प्रेमानंद महाराज का समर्थन जताया।
क्या बोले थे प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा था, “जब जुबान को चार होटल का स्वाद लग जाए तो घर का भोजन अच्छा नहीं लगता। जब चार पुरुषों से मिल चुकी हो तो एक पति को कैसे स्वीकारेगी? जो चार लड़कों से मिल चुकी हो, वो सच्ची बहू बनेगी? और जो चार लड़कियों से मिल चुका हो, क्या वो सच्चा पति बन पाएगा?” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सामाजिक व्यवहार “व्यवहार से व्यभिचार” की ओर जा रहा है और पवित्रता का महत्व कम होता जा रहा है।नेहा सिंह राठौर ने उठाए थे सवाल
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कथावाचक पवित्र माने जाएंगे? 100 में से कितने बाबाजी पवित्र हैं?” उन्होंने सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाकर एक नई बहस छेड़ दी है।
सोशल मीडिया पर बहस जारी
जहां कुछ लोग महाराज के विचारों को रूढ़िवादी और महिला विरोधी बता रहे हैं, वहीं समर्थकों का कहना है कि उन्होंने दोनों ही जेंडर के नैतिक पतन पर सवाल उठाए हैं और प्रवचन को संदर्भ से हटकर प्रचारित किया जा रहा है।