खालिस्तान विरोधी व अमेरिकी बिजनेसमैन सुखी चहल की संदिग्ध हालत में कैलिफोर्निया में मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुखी चहल के दोस्त जसपाल सिंह ने उन्हें डिनर पर बुलाया था। इसके बाद अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि सुखी चहल खालिस्तान विरोधी थे और वह 17 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में होने वाले खालिस्तान रेफरेंडम का विरोध कर रहे थे। इस कारण उन्हें खालिस्तान समर्थकों द्वारा जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। उनकी मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल सच सामने आएगा।
गौरतलब है कि सुखी चहल पंजाब के मानसा में पैदा हुए थे और 1992 में अमेरिका चले गए थे। यहां उन्होंने बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में खूब नाम कमाया।