उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोग चौंक गए। पुलिस और आरोपी के बीच फिल्मी अंदाज में सड़कों पर दौड़ होती दिखी। कुछ देर के लिए तो लोगों को लगा कि शायद किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन ये असली घटना थी।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक भाग रहे हैे और उसके पीछे पुलिसकर्मी दौड़ते नजर आ रहे हैं। ये नजारा देखकर राह चलते लोग भी हैरान रह गए।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस टीम वहां फर्जी बैनामा (जमीन के नकली दस्तावेज) बनाने के आरोप में कुछ लोगों को पकड़ने गई थी। जैसे ही पुलिस पहुंची, आरोपी शनि नाम का युवक भाग निकला। बताया जा रहा है कि शनि पुलिस को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। पुलिसकर्मियों ने भी हार नहीं मानी और लगातार पीछा करते रहे। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद शनि को पकड़ लिया गया।
पुलिस की मेहनत पर लोग कर रहे तारीफ, जांच जारी
वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस की चुस्ती और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। जिस तरह पुलिसकर्मी बिना रुके आरोपी के पीछे दौड़ते रहे, वो आम जनता को काफी प्रभावित कर रहा है। वहीं फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फर्जी दस्तावेजों के इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।