जम्मू के निकी तवी इलाके में कल एक युवक की मौत के मामले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर गहरी संवेदना जताई और इस मामले की निष्पक्ष व समय पर पूरी होने वाली जांच की मांग की।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है और पुलिस को सोच-समझकर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि बिना सोचे-समझे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने पहले भी ऐसी घटनाओं की बड़ी कीमत चुकाई है, और ऐसी गलतियाँ फिर से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे।”परवेज की हाल ही में शादी हुई थी और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है और जम्मू के आईजीपी से मिलकर कुछ मांगें भी रखी हैं।