Sunday, July 27, 2025
Home The Taksal News जालंधर में हॉटस्पॉट इलाकों के लोग खतरे में, खड़ी हो सकती है...

जालंधर में हॉटस्पॉट इलाकों के लोग खतरे में, खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती

2.1kViews
1768 Shares

हालांकि पंजाब के जालंधर शहर को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिली है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। शहर के प्रमुख इलाकों होलसेल फिश मार्कीट और आदर्श नगर चौपाटी में खुले में कूड़े के डंप बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। इन इलाकों में फैली गंदगी और बदबू के बावजूद जिला प्रशासन, नगर निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट की अनदेखी चिंताजनक है।

जालंधर की होलसेल फिश मार्केट संभवतः पंजाब की एकमात्र ऐसी जगह है, जहां दुकानों के बीचों-बीच कूड़े का विशाल डंप बना हुआ है। सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों से प्रतिदिन हजारों घरों का कूड़ा यहां लाकर डंप किया जाता है। हालांकि नगर निगम की गाड़ियां इसे उठाती हैं, लेकिन कूड़ा उठाने की प्रक्रिया के दौरान पूरा क्षेत्र बदबू से सड़ जाता है। कई बार यह कूड़ा कई दिनों तक पड़ा रहता है, जिससे वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो जाता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू कूड़े से उत्पन्न विषाणु और बैक्टीरिया मक्खियों और मच्छरों के जरिए पूरे क्षेत्र में फैल जाते हैं। वहीं, फिश मार्केट में ज्यादातर दुकानों पर मछलियां खुले में रखी जाती हैं, जिससे इन पर बैक्टीरिया बैठने की संभावना और भी बढ़ जाती है। यह स्थिति सीधे तौर पर नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। हैरानी की बात यह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब तक इस गंभीर स्थिति पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

आदर्श नगर चौपाटी में डंप की साफ सफाई नहीं हो रही

इसी तरह आदर्श नगर चौपाटी, जहां रोजाना सैकड़ों लोग गोलगप्पे, चाट पापड़ी, बर्गर, पावभाजी, चांप आदि का लुत्फ उठाने आते हैं, वहां भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। चौपाटी के पास कुछ ही कदम की दूरी पर कूड़े का डंप बना हुआ है, जिससे उठती बदबू और गंदगी ने इस क्षेत्र को भी इन्फैक्शन के खतरे की ओर धकेल दिया है।

जिला प्रशासन, निगम और हैल्थ डिपार्टमैंट कुछ नहीं कर रहे

पिछले साल पंजाब के चीफ सैक्रेटरी ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को बरसात के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत घर-घर सर्वे, मच्छरों के लार्वा की जांच और डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरीन वितरण जैसे कदम उठाने को कहा गया था लेकिन इस वर्ष बरसात शुरू हो चुकी है और अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

जालंधर के नागरिकों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कुछ नहीं कर रहे। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन क्षेत्रों से कूड़ा नहीं हटाया गया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो ये इलाके बीमारियों के हॉटस्पॉट बन सकते हैं। फिश मार्केट और आदर्श नगर चौपाटी जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर खुले में पड़े कूड़े के ढेर सिर्फ बदबू और गंदगी ही नहीं फैला रहे, बल्कि ये नागरिकों के स्वास्थ्य पर सीधा खतरा बन चुके हैं। प्रशासन और संबंधित विभागों को चाहिए कि वे तुरंत सफाई अभियान शुरू करें और इन इलाकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाएं और दोनों डंप यहां से शिफ्ट किए जाएं।

RELATED ARTICLES

TAKSAL NEWS: अमलोरी के आवासीय कॉलोनी में 2 बंदरों का आतंक, आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा?

सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी आवासीय कॉलोनी में इन दोनों दो बंदरों ने आतंक फैला रखा है ये दोनों बंदर शायद पागल स्वभाव...

जहां शहीद हुए थे 40 जवान.. वहां बढ़ेगी CRPF की ताकत, सरकार ने दी मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था एवं आतंकवाद उन्मूलन अभियानों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का सहयोग कर रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अब अपने जवानों की दक्षता...

रेलवे स्टेशन के Washroom में मची अफरा-तफरी, जल्द पहुंचे अधिकारी, नजारा देख उड़े सबके होश

जम्मू रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टेशन के वॉशरूम से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

TAKSAL NEWS: अमलोरी के आवासीय कॉलोनी में 2 बंदरों का आतंक, आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा?

सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी आवासीय कॉलोनी में इन दोनों दो बंदरों ने आतंक फैला रखा है ये दोनों बंदर शायद पागल स्वभाव...

जहां शहीद हुए थे 40 जवान.. वहां बढ़ेगी CRPF की ताकत, सरकार ने दी मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था एवं आतंकवाद उन्मूलन अभियानों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का सहयोग कर रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अब अपने जवानों की दक्षता...

रेलवे स्टेशन के Washroom में मची अफरा-तफरी, जल्द पहुंचे अधिकारी, नजारा देख उड़े सबके होश

जम्मू रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टेशन के वॉशरूम से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक...

J&K में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, Pakistan में बैठे आतंकी आकाओं पर सख्त कार्रवाई

आतंकवाद को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सख्त कदम उठाते हुए, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन...

Recent Comments