2.7kViews
1504
Shares
अगर आप गोल्ड के खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार ताजा रेट जरूर चेक कर लें। सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार (25 जुलाई) को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एक लाख का आंकड़ा क्रॉस करने के बाद आज सोने 98560 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत में आज तेजी आई है, ये 1,15,275 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
सोने के गहने खरीदते समय क्वालिटी को नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझकर ही आप सोना खरीदें।