2.6kViews
1034
Shares
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा की जमानत याचिका पर अतिरिक्त सैशन जज जसविंदर सिंह की अदालत द्वारा 28 जुलाई सुनवाई होगी। साथ ही अदालत ने कमिश्नर को आदेश दिया है कि गार्ड भेजकर महेश मुखीजा को मैडीकल कॉलेज अमृतसर में भर्ती करवाया जाए और 28 जुलाई को अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करें।