बुधवार, 23 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66% की छलांग लगाकर 82,726.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159.00 अंक या 0.63% चढ़कर 25,219.90 के स्तर पर पहुंच गया।
तेजी के पीछे 4 बड़े कारण रहे:
अमेरिका-जापान ट्रेड डील का असर
अमेरिका और जापान के बीच हुए नए व्यापार समझौते ने वैश्विक बाजारों में भरोसा लौटाया। इस डील के तहत जापानी वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ 24% से घटकर 15% कर दिया गया है। इससे ट्रेड टेंशन में राहत दिखी और एशियाई बाजारों में पॉजिटिव माहौल बना।
मजबूत ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों—जैसे जापान का निक्केई, साउथ कोरिया का कोस्पी और शंघाई इंडेक्स—ने आज मजबूती के साथ कारोबार किया। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। S&P 500 ने साल में 11वीं बार नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला।
शानदार कॉरपोरेट नतीजे
जून तिमाही के शानदार कॉरपोरेट नतीजों ने बाजार की रफ्तार को और तेज किया। खासकर बैंकिंग और डिजिटल कंपनियों जैसे पेटीएम और जोमैटो की ग्रोथ ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट
इंडिया VIX बुधवार को 2% गिरकर 10.54 पर आ गया, जो बाजार की स्थिरता को दर्शाता है। कम वोलैटिलिटी निवेशकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाती है और खरीदारी को बढ़ावा देती है।