जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा बहाल कराने के मुद्दे पर उनकी पार्टी से किसी तरह का समर्थन नहीं मांगा है।
मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें कांग्रेस की मंशा के बारे में सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स से ही जानकारी मिलती है। हाल ही में इंडिया गठबंधन की बैठक में भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पहली पार्टी थी जिसने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की थी। हमने इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव भी लाया था। अगर कांग्रेस को हमारा समर्थन चाहिए, तो उन्हें हमसे सीधे बात करनी चाहिए।
इस दौरान जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कथित इस्तीफे की खबर पर उमर अब्दुल्ला से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा इस्तीफा पहली बार देखने को मिला है।उमर अब्दुल्ला ने सफापोरा गांव में उस पीड़ित महिला के परिवार से भी मुलाकात की, जिसकी पिछले हफ्ते कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।