2.0kViews
1676
Shares
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। केला मोड़ टनल (T2) के पास अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही रामबन जिला प्रशासन, पुलिस, सुरक्षाबल और क्यूआरटी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रामबन में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत अभी स्थिर है।
प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और हादसे की जांच की जा रही है।