इंटरनेशनल डेस्क। शादी एक ऐसा मौक़ा होता है जब लोगों को तैयारियों और रीति-रिवाजों के लिए कई दिन की छुट्टी की ज़रूरत पड़ती है। हालांकि अक्सर लोग लंबी छुट्टी लेने से कतराते हैं क्योंकि कई जगह शादी के लिए छुट्टी मिलती ही नहीं और जहाँ मिलती भी है वहाँ सैलरी कट जाती है लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक शहर ने इस विषय में एक बड़ा और
दुबई में मिलेगी 10 दिन की शादी की छुट्टी
यह सवाल स्वाभाविक है कि किस देश में शादी के लिए इतनी उदार छुट्टी देने की व्यवस्था की जा सकती है। यह पहल एक मुस्लिम देश में होने जा रही है। वर्क-लाइफ बैलेंस और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए UAE में कई सुधार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुबई ने शादी के लिए छुट्टी देने की योजना बनाई है।
दुबई सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि UAE नागरिक कर्मचारियों को शादी के लिए पूरे 10 दिन की छुट्टी दी जाएगी। यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
स्वागतयोग्य फैसला लिया है।