बिजनेस डेस्कः IPO में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए अगला हफ्ता बेहद खास होने वाला है। 20 से 26 जुलाई के बीच कुल 8 कंपनियां अपना IPO लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों तरह के इश्यू शामिल हैं। ये कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स से जुड़ी हैं- ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) और स्पेशियलिटी केमिकल्स तक।
अगर आप भी IPO में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं अगले हफ्ते IPO बाजार में क्या-क्या होने जा रहा है।
बेंगलुरु की तकनीक-आधारित को-वर्किंग स्पेस कंपनी 23 जुलाई से 25 जुलाई के बीच अपना IPO लॉन्च करेगी। कंपनी 700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना में है, जिसमें ₹50 करोड़ का OFS भी शामिल है। प्राइस बैंड ₹225–₹237 और GMP लगभग ₹40 है।
मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली यह कंपनी भी 23 जुलाई को IPO ला रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की यह कंपनी मार्केट से ₹460 करोड़ जुटाएगी। प्राइस बैंड ₹225–₹237 रखा गया है।
रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट के तहत यह IPO 21 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। कंपनी कॉरपोरेट प्रॉपर्टी में निवेश के लिए जानी जाती है।
अगले सप्ताह SME सेंगमेंट की 5 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है। अगले हफ्ते जो कंपनियां आईपीओ लेकर का आ रही है, उनके नाम हैं, स्वस्तिका कास्टल, सैवी इन्फ्रा, मोनार्क सर्वेयर्स, टीएससी इंडिया और पटेल केम स्पेशलिटीज शामिल हैं।
- एंथम बायोसाइंसेज (मेनबोर्ड): 21 जुलाई
- स्पनवेब नॉनवॉवन (एनएसई एसएमई): 21 जुलाई
- मोनिका अल्कोबेव (बीएसई एसएमई): 23 जुलाई