पुंछ (धनुज शर्मा) : 28 जुलाई से शुरू होने वाली श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार देर शाम डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज तेजिन्दर सिंह ने पुंछ नगर का दौरा किया। उनके साथ एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन और एएसपी मोहन शर्मा भी मौजूद रहे।
इस दौरान अधिकारियों ने श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर और यात्रा के लिए तैयार किए गए कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला सनातन धर्म सभा, श्री दशनामी अखाड़ा समिति, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीआईजी तेजिन्दर सिंह ने आश्वासन दिया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जम्मू की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को शाम 3 बजे तक पुंछ जिले के प्रवेशद्वार बींभर गली पार करना अनिवार्य होगा। जिला सनातन धर्म सभा के प्रधान क्षेत्रपाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन यात्रा की तैयारियों में पूरी तरह जुटा हुआ है और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।