2.8kViews
1137
Shares
गग्गल (अनजान): शाहपुर तहसील के तहत हरनेरा पंचायत के भरियाल गांव में इन दिनों भय और दहशत का माहौल है। घने जंगलों से सटे इस गांव में तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ हफ्तों में गांव में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 5 से अधिक पालतू कुत्ते और कई बकरियां, भेड़ें और यहां तक कि मवेशी भी तेंदुए के शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब मामला सिर्फ पशुधन तक सीमित नहीं है। उनका अनुरोध है कि बाघ को सुरक्षित रूप से पकड़ कर किसी उपयुक्त और निर्जन जंगल में स्थानांतरित किया जाए।
वहीं इस मामले को लेकर शाहपुर वन बीट के वन रक्षक नितिन ने बताया कि ग्रामीणों ने इसे लेकर विभाग को शिकायत दी है। अधिकारियों की तरफ से उक्त जंगल में जाल और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब जंगल में पिंजरा लगाया जाएगा।