घायल विकास ने पुलिस को बताया कि उसे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका। बाइक की चाभी निकाली। हाथापाई की। स्थानीय लोगों को रास्ते से आता-जाता देख बदमाश ने गोली मार दिया।

चो री की बाइक से लूट को दिया अंजाम:

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बदमाश की छोड़ी गई बाइक चोरी का पता चला है। परिवहन विभाग से संपर्क कर डिटेल निकालकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशंका जताई जा रही कि चोरी की बाइक होने के कारण ही बदमाश उसे छोड़ गए है।