2.0kViews
1323
Shares
वाराणसी
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस की सक्रियता ने अपराधियों को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है।
इस साल जनवरी से मई तक पुलिस की अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के आंकड़े बता रहे हैं कि विगत कई वर्षों से फरार चल रहे 10 से 25 हजार तक के 29 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इनमें सबसे अधिक फरार अपराधी वरुणा जोन के हैं।
आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा आपरेशन चक्रव्यूह अपराधियों के गले की फांस बन गया है।
पुलिस ने जनवरी से मई तक 98 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। साथ ही 44 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 38 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही विगत दो वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहे 29 इनामी बदमाशों को भी पुलिस ने दबोचा है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में 18 बदमाश गिरफ्तार किए गए। वरुणा जोन में गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत सबसे अधिक कार्रवाई करने के साथ ही बदमाशों की सबसे अधिक हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।