उन वाहन चालक का प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं बनेगा, जिन्होंने मोबाइल अपडेट नहीं किया किया है। ऐसे वाहन चालक प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाने जा रहे हैं तो इसकी जानकारी उन्हें दी जा रही है।

मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर पांच हजार तक का कट सकता है चालान

बता दें कि वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा तो उनके ऊपर अब दो तरह से कार्रवाई होगी। पहला प्रदूषण प्रमाणपत्र का चालान देना होगा।

वहीं, मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर पांच हजार तक का चालान कट सकता है। विभाग ने वाहन चालक की सुविधा के लिए ऑनलाइन ही मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है।
वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए वाहन परिवहन पर और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए सारथी परिवहन पोर्टल पर जा कर करनी होगी।
बता दें कि वाहन चालकों का चालान तो कटता है, लेकिन वे जमा नहीं करते हैं, क्योंकि वाहन चालकों ने जो मोबाइल नंबर दिया है। वे उनके ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर से अलग है।
ऐसे में चालान की जानकारी उन्हें नहीं मिल रही है। इससे परिवहन विभाग की ओर से भेजे गए मैसेज वाहन चालक को नहीं मिल रहे हैं। इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने पहले कई बार वाहन चालकों को मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा था।